भारत की हार का असली कारण क्या है ?

ये सवाल हर किसी के मन में आया होगा की भारत की हार का कारण क्या है ? पर इस सवाल का जबाव हर कोई अलग अलग देता है . कोई कोहली को दोषी ठहराते है तो कोई धोनी को तो कोई जडेजा को परन्तु सही कारण कुछ और है !
जब महेंद्र सिंह धोनी से जब हमारी टीम ने पूछा तो जो जबाव मिला वो सही कारण था मेच हारने की .
आइये जानते है उन्होंने क्या कहा -
धोनी ने कहा की हमारी ये हार बहुत बड़ी हार है जहाँ हम वर्ड कप के इतने नजदीक थे तब हमें ये मैच जितना जरूरी था पर हम ये नहीं कर पाए इसमें कारण है उनकी वो 4 बोले है जो उनका साथ ना दे पाई उन्होंने कहा मेरी टीम और मेने बहुत कोशिश की पर किस्मत हमारे साथ ना थी वक्त वेस्टडिज के साथ था उन्होंने कहा की अगर बुमरा अगर वो नो बोल ना करते और अश्विनी वो बोल नो बोल नहीं करते और वो केच अगर सही ढंग से पकड लेते तो ये मेच जरुर जित जाते पर हमारी वो 4 गलती सबसे बड़ी गलती थी , ऐसे ही बहुत कारण है हमारी बोलिंग भी बहुत कमजोर हो गई शायेद ये वक्त ही उनका था पर अगली बार हम इससे भी कड़ी तेयारी करेंगे |

Previous
Next Post »

Advertisment