जब घर वाले लडको की शादी की बात करते है तो लड़के ऐसे शर्माते है और शादी के लिए मना कर देते है जैसे वो शादी करना ही नहीं चाहते परन्तु उनके शर्माने के कई कारण हो सकते है कुछ कारण आज हम बता रहे है पढ़े
नोट : जैसा की आप जानते है
हमारी वेबसाइट किसी भी प्रकार का कॉपी पेस्ट नहीं करती है शेयर करे और बुकमार्क
करें .
उनकी शादी के लिए रूचि ना
होना ऐसा बहुत कम लडको में होता है की वो शादी नहीं
करना चाहते क्योकि शादी एक ऐसा बंधन है जिसमे आदमी ख़ुशी ख़ुशी बन्ध जाता है और जब
बात परिवार सम्भालने की आती है तो लोग फ़ैल हो जाते है .
शादी के नाम से घबराहट लडको में शादी के नाम से घबराहट भी होती है क्योकि वो शादी
के बाद में होने वाले कार्यों और बन्दिशो से डरते है इस लिए वो शादी करने से डरते
है .
अपने आप को कमजोर समझना कुछ लडको के मन में अलग ही बात बैठ जाती है वो समझते है की
अगर उनकी शादी हो गई तो वो अपनी पत्नी को खुश नहीं कर पायेंगे और वो उसे खुश करने
में असफल हो जायेगे इससे अच्छा है शादी ना करें .
सेक्स कमजोरी विश्व में हर जगह हर गांव हर शहर में सेक्स के बारे में अलग
अलग झूठी बातें फैली हुई है लड़के उन बातों को सुन सुन कर शादी से मुहं फेर लेते है
क्योकि कुछ लोग सोचते है की अगर आपका पार्टनर किसी गुप्तरोग का शिकार हुआ तो आपकी
लाइफ बर्बाद हो जाएगी तो कुछ सोचते है की अगर आप अपनी पत्नी को वो ख़ुशी नहीं दे
पाए तो आपकी शादी खतरे में पड सकती है .
Sign up here with your email

ConversionConversion EmoticonEmoticon