अपने मोबाइल को बनाओ अपने लैपटॉप का माउस ( How to use Android mobile computer Mouse)


जैसा की आप जानते है हमारी वेबसाइट पर ट्रिक और न्यूज़ दोनों पोस्ट की जाती है तो आज में आपके साथ एक ऐसी ट्रिक शेयर करने जा रहा हूँ जो बहुत से लोगो के बहुत काम आएगी वैसे तो ये ट्रिक बहुत लोग उपयोग भी करते होंगे पर कुछ लोगो को इस ट्रिक के बारे में पता नहीं होगा तो उनके लिए आज ये ट्रिक बहुत उपयोगी होगी . ये ट्रिक मोबाइल से लैपटॉप या कंप्यूटर ओपरेट करना या माउस ओपरेट करना . 

बहुत मेरे मित्र ऐसा सोचते होंगे की कास हमारा मोबाइल भी माउस की तरह काम करता तो मजे ही कुछ और होते तो आज हमारी ट्रिक से आपका ये काम भी हो जायेगा आइये जानते है क्या है ट्रिक
दोस्तों आपको बता दूँ की में जो भी ट्रिक यहाँ डालता हूँ उसका उपयोग में पहले खुद करता हूँ ये ट्रिक १०० प्रतिशत आपको संतुष्ट करेगी तो ज्यादा बात ना घुमाते हुए ट्रिक बताता हूँ
एंड्राइड मोबाइल तो सबके पास होगा अगर नहीं है तो ये ट्रिक काम नहीं करेगी वैसे आज कल सब एंड्राइड ही यूज़ करते है आपको सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में Play Store से wifi mouse नाम का एक एप्प डाउनलोड करना होगा ये अप्प मात्र 8 MB का है
अप्प यहाँ क्लिक करके भी download कर सकते है wifi mouse app 

अब आपको अपने कंप्यूटर में या लैपटॉप में भी यही विंडोज वर्जन डाउनलोड करना है इसे डाउनलोड करने के लिए क्लिककरें .’
इसे डाउनलोड करने के बाद आपको इसे एक बार ओपन करना है ये ओपन नहीं होगा ये आपके कंप्यूटर के बैकग्राउंड में ओपन होगा जो की आपको दिखेगा नहीं वैसे देखने के लिए ऐसे देख सकते हो 

इसके बाद आप अपने मोबाइल में अपना WIFI MOUSE एप्प ओंन करे और उसमे SERVER क्लिक 
करें इस पर क्लिक करने पर आपको कुछ देर बाद आपके कंप्यूटर का नाम और आपके कंप्यूटर की IP दिखेगी आप उन्हें कनेक्ट करें
 और फिर आप अपने मोबाइल में अप्प के MOUSE लिखे आप्शन पर क्लिक करे आपके मोबाइल की स्क्रीन ब्लैक हो जाएगी अब आप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर अंगुली घुमाये आप देखेगे की आपके कंप्यूटर पर माउस ARO अपने आप घूम रहा है आप उसे अपने माउस की तरह उपयोग में ला सकते है .

नोट : ये एप्प सिर्फ wifi यूजर के लिए उपयोगी होगी .
कोई भी प्रॉब्लम हो कमेंट में बताएं .

Previous
Next Post »

Advertisment