जैसा की अब सर्दी का मौसम
है तो जाहिर सी बात है आप सर्दी से बचने के अनेक उपाय अपनाते होंगे पर आज हम बतायेगे की सर्दी में लड़कियों किन किन प्रभावों
का सामना करती है.
लड़कियों की स्किन पर प्रभाव
सर्दी का मौसम स्टार्ट होते ही लड़कियों की स्किन
पर सर्दी अपना रुख दिखा देती है लड़कियों की स्किन खराब होने लगती है और वो इनके बचाव
के लिए बहुत से बौडीलोशन का उपयोग करती है .
![]() |
| फोटो का प्रयोग आपको समझाने के लिए किया गया है |
फैशन में रुकावट जैसा की सभी को पता है लड़कियां फैशन में लडको से कई गुना
आगे है तो सर्दियों में उनके फैशन रुक से जाते है वो चाह कर भी अपनी पसंदीदा ड्रेस
नहीं पहन सकती क्योकि अगर वो ड्रेस पहनेगी तो सर्दी उसे जकड़ लेगी क्योकि अगर सर्दी
से बचने के लिए कुछ करेगी तो उनका फैशंन धरा रह जाएगा .
![]() |
| फोटो का प्रयोग आपको समझाने के लिए किया गया है |
बीमारी का सामना सर्दियों में जुखाम लगना आम बात है पर जब लड़कियों को जुखाम
लग जाता है तो वो पुरे घर को सर पर उठा लेती है .
![]() |
| फोटो का प्रयोग आपको समझाने के लिए किया गया है |
बॉयफ्रेंड के साथ घुमने में
परेशानी गर्मियों में लड़कियां अकसर
अपने बॉयफ्रेंड के साथ घुमती रहती है पर सर्दियों में घूमना कम हो जाता है क्योकि
घर वाले भी डाट लगा देते है की इतनी सर्दी में बहार जाकर क्या करेगी . इसमें उनकी
तन्हाई का साथी सिर्फ सोशल साईट ही होती है .
अपने कपड़ो को देखकर दुखी
होना सर्दियों से पहले लड़कियों ने बहुत से डिजाइनर
कपडे खरीद रखे होते है पर सर्दियों में उन्हें ना पहन पाने पर दुखी हो जाती है .
![]() |
| फोटो का प्रयोग आपको समझाने के लिए किया गया है |
घर में रहकर बौर हो जाती
है जब लड़कियों को बंदिस में रखा जाता है तो वो बौर हो जाती है क्योकि सर्दियों
में वो घुमने नहीं जा सकती .
Sign up here with your email




ConversionConversion EmoticonEmoticon