पढाई के बाद क्या करें जिससे आपका हर सपना पूरा हो जाए !

पढाई करना जीवन में बहुत जरूरी है अगर आप पढाई नहीं करते है तो आज जानवर और अनपढ में कोई फर्क नहीं आज कल टेक्नोलजी का जमाना है तो पढाई के साथ टेक्नोलोजी में ध्यान रखना भी आवश्यक है , कुछ लोग अनपढ़ होकर भी टेक्नोलोजी में आपसे ज्यादा अनुभवी होते है , क्योकि वो हर समय नई नई टेक्नोलोजी में ध्यान रखते है जबकि आप और हम पढाई में इसी लिए में कहता हूँ समय के साथ बदलाव लाना बहुत जरूरी है अन्यथा एक दिन हमारा अंत हो जाएगा हमसे कोई भी कुछ भी नहीं पूछेगा टेक्नोलजी बहुत प्रकार की है | अब बात आती है की पढाई के बाद ऐसा क्या काम करे जिससे आपका और आपके परिवार का सपना पूरा हो जाए ये सवाल बहुत लोगो के दिमाग में आता है मेरे भी दिमाग में आता है पर इसका जबाव हमारे खुद के पास है |
आप सोचोगे की कैसे हमारे पास कैसे है तो बताता हूँ की कोई भी काम बिना इंटरेस्ट (रूचि) के नहीं होता हम वाही काम करेंगे जिसमे हमारी रूचि है , हम हमेशा अपने लायक ही कोई काम ढूढ़ते है पर हमें अक्सर हमारे लायेक काम ही नहीं मिलता जो हम काम करना चाहते है मानों पुरे देश में उस काम की कोई जरूरत ही नहीं है ऐसा बहुत लोगो के साथ होता है कुछ लोगो अपने सपने को मार कर घर वालों के सपने पुरे करने में लग जाते है फिर उन्हें रूचि नहीं होते हुए भी वो काम करना पड़ता है उनका मकसद होता है पैसे कमाना ना की अपने शोंक को पूरा करना . ऐसा नहीं की वो कोशिश नहीं करते वो अपने लायेक काम की कोशिश करते है वो काम मिल भी जाता है तो क्या मिलता है उसमे पैसे कम मिलते है या वो शुविधएं नहीं मिलती जिनकी उन्हें जरूरत होती है , ऐसा बहुत लोगो के साथ होता है |

आज पुरे भारत और विश्व में पढाई के बाद असली जंग शुरू होती है पहले माता पिता पैसे लगा देते है हमें पढाने के लिए और जब हम पढ़ लिख जाते है तब हमारी असली परीक्षा शुरू होती है घर वाले दबाव बनाते है की आप पढ़ तो लिए अब काम करो सरकारी या प्राइवेट आज कल हर स्टूडेंट सरकारी नोकरी चाहता है चाहे वो कोई भी बस सरकारी होनी चाहिए आज से ४० साल पहले जब वकेंसी निकलती थी तब जितने लोग चाहिए होते थे उतने भी नहीं मिलते थे पर अब जहाँ 10 लोग सरकारी नोकरी के लिए चाहिए वहां 2 लाख फॉर्म भरे जाते है अब सरकार भी किसको नोकरी दे या ना दे इसी लिए वो इग्जाम रख देते है और उसे पास करो फिर और बहुत से पडाव आते है कुछ लोगो की किस्मत भी साथ नहीं देती तो वो वहां भी रह जाते है और फिर उन्हें घर वाले भी दबाव बनाते है और गांव शहर वाले भी ऐसा ही होता है पढाई के बाद अब आप क्या करोगे अपना सपना भी पूरा नहीं होता और बिना जॉब के घर में भी नहीं बैठ सकते .
इसीलिए पढाई पूरी होने से पहले अपना मकसद शुरू करो और पढाई के अंत तक उसे सफल कर लो ...

Previous
Next Post »

Advertisment