आमिर रह गए हाथ मलते और सन्नी लियॉन को ले गए शारुख खान ऐसी ही कहानी है ये पढ़े -


कुछ दिन पहले सनी लियोन का एक इंटरव्यू वायरल हुआ जहां उन्हें पॉर्नस्टार कह कर काफी बेइज़्जत किया गया। इसके बाद आमिर खान ने सनी लियोन को न्योता दिया कि वो उनके साथ ज़रूर काम करना चाहेंगे। अब खबर है कि शाहरूख खान की रईस में सनी लियोन एक आइटम डांस करने वाली हैं। अब इस आइटम डांस में शाहरूख खान होंगे या नहीं ये फिलहाल किसी को नहीं पता है। लेकिन रईस की ईद में चार चांद लगाने वाली हैं। [ALERT: शाहरूख सलमान की फिल्म ना सही...एक साथ आईटम ही सही!] ये खबर सनी लियोन और शाहरुख के फैन्स के लिए खुशखबरी है। हालांकि इस बारे में कोई भी आधिकारकि घोषणा फिलहाल रईस की टीम ने नहीं की है पर सनी लियोन को शाहरूख खान के साथ देखना दिलचस्प होगा। कुछ दिनों पहले पहले खबरें थी कि कोई भी नामी एक्टर सनी के साथ काम नहीं करना चाहता है। लेकिन अब काफी कुछ बदल गया है। रईस के अलावा सनी लियोन ऋतिक रोशन की काबिल में भी दिखाई दे सकती हैं। जानिए बॉलीवुड ने कैसे बनाया सनी को बेवकूफ -
देखे सन्नी लियॉन की तस्वीरे 






Previous
Next Post »

Advertisment