"अनंदी" प्रत्युषा बनर्जी की मौत ख़ुदकुशी नहीं इसके पीछे है किसी का मास्टर माइंड पढ़े



 कलर्स पर आने वाले एक सीरियल में " बालिका वधू " में अहम भूमिका निभाने वाली आनंदी उर्फ़ प्रत्युषा बनर्जी ने कल ख़ुदकुशी कर ली या किसी ने उनका मर्डर कर दिया ये गुथी अभी तक सुलझी नहीं है . जब उनके खाश दोस्त से बात की गई तो जानिए उन्होंने क्या कहा -
Image by http://hindi.oneindia.com











सीरियल बालिका वधू में आनंदी के नाम से मशहूर प्रत्युषा बनर्जी की खुदकुशी ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही साथ पूरे देश सकते में है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि प्रत्युषा खुदकुशी कर सकती है। वहीं प्रत्युषा के दोस्त एजाज खान ने साफ तौर पर इसे एक प्लान मर्डर बताया है।

एजाज खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि प्रत्युषा बहुत स्ट्रांग थी। वह आत्महत्या नहीं कर सकती है। एजाज ने मीडिया से कहा कि यह सुसाइड नहीं मर्डर है। एजाज ने कहा कि मैंने शव देखा है उसके चेहरे पर चोट के निशान थे और होठ सूखे हुए थे। आपको बताते चलें कि आनंदी के रोल से फेमस होने के बाद रियलिटी शो बिग बॉस 7 में नजर आईं। हाल ही में वो ससुराल सिमर का में दिखाई दी थीं जिसमें उन्होंने डायन का किरदार निभाया था। पिछले दिनों वे तब खबरों में आई जब उन्होंने कुछ लोगों और पुलिस पर घर में घुसकर उनके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।




Previous
Next Post »

Advertisment