मोबाइल से डिलीट हुआ डाटा रिकवर कैसे करें ? (How to Recover Mobile Deleted Data )

 Sometimes we are not in the mobile space in the mobile space and we need so we offer mobile delete some files. When we accidentally delete a photo, video or document files have been deleted, which is very useful for us. After deleting we think that she is not the case always has been deleted. Delete the data in our mobile to our mobile remains very few people know about it. Today we post the data to recover deleted mobile tricks will tell you. This simple and easy tricks of the oldest deleted files from your mobile you can recover. Let us know how to delete the data of mobile can recover.


 Step 1 - If your mobile with no important data is deleted and if you want to recover, you first need to download computer data recovery software. I'm telling you the name of a data recovery software. You can download this software EaseUS MobiSaver . This software is $ 40 on the way, the free version also exists on the Internet.



Step 2 - Once you have the software installed in the computer you want to connect to your computer via mobile Yu.askbi.



Step 3 - Now your mobile computer to access the full.



Step 4 - You then go into the settings About mobile phone (About Phone) is to click on.





Step 5 - If you're a build number (Bild number) will get the option. You then have to click on it till 'on developers (Developers on)' do not show the option.



Step 6 - After this, go to Settings, where you will find the developer options, go to the developers the option to On the phone Dibging.



Step 7 - Now as soon as the mobile computer will connect to an access to some of the related message will appear, click on the message.



Step 8 - Now as soon as your mobile is connected to software on your computer before you will see all deleted files, you can select it, your important files.


Step 9 - Now as soon as the document by selecting the click, data will begin to recover.


Step 10 - Start the data recovery processing to recover your data will then consider.



→→→→→→→→→→→↓↓↓↓↓↓↓😙 हिंदी में पढ़े ↓↓↓↓↓↓↓↓↓


मोबाइल से डिलीट हुआ डाटा रिकवर कैसे करें? पढ़े ये ट्रिक
कभी कभी हमारे मोबाइल में स्पेस नहीं होता है और हमें मोबाइल में स्पेस की जरूरत होती है तो हम मोबाइल की कुछ फाइल्स डिलीट कर देते हैं। डिलीट के वक्त गलती से हम ऐसी फोटो, विडियो या कोई डॉक्यूमेंट की फाइल डिलीट कर देते है जो हमारे लिए बहुत उपयोगी होती है। डिलीट होने के बाद हम सोचते है की अब वो हमेशा के लिए डिलीट हो गई है पर ऐसा नहीं है। हमारे मोबाइल का डिलीट हुआ डाटा हमारे मोबाइल में ही रह जाता है इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। आज हम इस पोस्ट में आपको मोबाइल का डिलीट हुआ डाटा रिकवर करने के ट्रिक बतायेंगे। इस सिंपल और आसान ट्रिक से आप अपने मोबाइल की पुरानी से पुरानी डिलीट हुई फाइल रिकवर कर सकते हो। आइये जानते है की कैसे मोबाइल का डिलीट हुआ डाटा रिकवर कर सकते हैं। 

स्टेप 1 – यदि आपका कोई जरूरी डाटा मोबाइल से डिलीट हो गया है और आप उसे रिकवर करना चाहते हो तो, सबसे पहले आपको कंप्यूटर में डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा। में आपको एक डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का नाम बता रहा हूँ। आप EaseUS MobiSaver   इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हो। यह सॉफ्टवेयर वैसे तो 40 डॉलर का है पर इसका फ्री वर्जन भी इंटरनेट पर मौजूद है। 

स्टेप 2 – सॉफ्टवेयर को  कंप्यूटर में इनस्टॉल करने के बाद आपको अपने मोबाइल को यु.एस.बी के द्वारा अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करना हैं। 

स्टेप 3 –  अब कंप्यूटर में अपने मोबाइल का फुल अक्सेस देना हैं। 

स्टेप 4 -  इसके बाद आपको मोबाइल सेटिंग में जाकर अबाउट फ़ोन (About Phone )  पर क्लिक करना है। 

स्टेप 5 – यहाँ आपको एक बिल्ड नंबर (Bild number) का आप्शन मिलेगा। इस पर आपको तब तक क्लिक करना है जब तक की ‘डेवलपर्स ऑन (Developers on)’ का आप्शन शो ना हो। 

स्टेप 6 – इसके बाद सेटिंग पर जाए जहाँ आपको डेवलपर का आप्शन मिलेगा, इस डेवलपर्स आप्शन में जा कर फ़ोन में Dibging को On करें। 

स्टेप 7 – अब जैसे ही मोबाइल कंप्यूटर से कनेक्ट होगा आपको एक अक्सेस से रिलेटेड कुछ मेसेज दिखाई देंगे, इन मेसेज पर क्लिक करें। 

स्टेप 8 – अब जैसे ही आपका मोबाइल सॉफ्टवेयर से कनेक्ट होगा तो आपके सामने आपके मोबाइल के सभी डिलीट हुई फाइल्स दिखेगी, आप उसमे से अपनी जरूरी फाइल को सेलेक्ट  कर सकते हो।

स्टेप 9 – अब जैसे ही डॉक्यूमेंट पर सेलेक्ट करके क्लिक करेंगे, डाटा रिकवर होना शुरू हो जाएगा। 

स्टेप 10 – अगर डाटा रिकवरी प्रोसेसिंग स्टार्ट हो गई तो समझो आपका डाटा रिकवर हो जाएगा।

Previous
Next Post »

Advertisment